
अनूठे काम को मिला सम्मान
टेलीविजन सेलिब्रिटी और सफल उद्यमी तहसीन पूनावाला, अभिनेत्री पूजा बेदी और लेखिका-सह-एमबीए अवार्ड्स की संस्थापक गीतिका सहगल ने राजधानी दिल्ली के के शेरेटन होटल में आयोजित समारोह में ‘एमबीए अवार्ड्स’ वितरित किए।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में तहसीन पूनावाला ने कहा, “पुरस्कार हमेशा लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। यह हमें उन लोगों की सराहना करने के लिए मजबूर करता है, जो अपने फील्ड में अनूठा काम करते हैं और उसके जरिये सामाजिक बदलाव लाते हैं। मुझे लगता है कि इन पुरस्कारों का हिस्सा बनना और लोगों को आगे बढ़ने में मदद करने वाले प्रयासों का समर्थन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।''
इस सिलसिले में ‘एमबीए अवार्ड्स’ की संस्थापक गीतिका सहगल ने कहा, ''हमने पुरस्कार के लिए कुछ ऐसे लोगों का चयन किया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने ब्रांड के निर्माण में उत्कृष्ट काम किया है। इन पुरस्कारों से हम उन्हें बेहतर काम करने और अपने संबंधित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह सराहना उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करेगी।’
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में फैशन डिजाइनर लीना सिंह, वीरेश वर्मा, लीना कुमार, अतुल वासन निशा सिंह और कई अन्य हस्तियां शामिल थीं।
Tehseen Poonawalla, Pooja Bedi and Geetika Saigal Distributed MBA Awards held in Delhi
Recently, Former big boss contestant Tehseen Poonawalla and Geetika Saigal, Founder of MBA Awards distributed MBA awards. The awards event was held at Sheraton Hotel, New Delhi. Actress Pooja Bedi was also present at the event and awarded the new talent.
In an interaction with media, Tehseen Shared, “awards, encourage people to do amazing work and makes them feel appreciated. I always support such efforts which helps people to grow.”
Founder, Geetika Said,” I have chosen some people who have received the awards today to encourage them to do better work and grow in their their lives. I hope this appreciation helps them to bring out the best in them.”
The people who received the awards were Fashion Designer , Leena Singh , Viresh Verma , Leena Kumar, Atul Wassan,
Naeesha Singh and several other celebrities were awarded at the event.

ज़िंदगी शतरंज है का प्रीमियर शो
निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ज़िंदगी शतरंज है का सेंटर माल स्थित वेब सिनेमा में आयोजित किया गया । इस अवसर पर निर्माता आनंद प्रकाश और निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह अभिनेता हितेन तेजवानी, शाहवर अली, पंकज बेरी और हेमंत पांडेय जैसे सशक्त कलाकारों के अभिनय से सजी फ़िल्म "ज़िंदगी शतरंज हैं" एक सस्पेंस से भरपूर फ़िल्म हैं।
फ़िल्म ज़िंदगी शतरंज है फ़िल्म समीक्षकों को बहुत पसंद आयी हैं अग्रणी समाचार पत्र और मीडिया ने फ़िल्म की समीक्षा में ज़िंदगी शतरंज है को एक मॉर्डन सस्पेन्स थ्रिलर फ़िल्म बतायी हैं और थ्री स्टार की रेटिंग भी दी हैं ।
इस अवसर पर निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि "हम बहुत खुश हैं फ़िल्म को क्रिटिक्स को बहुत पसंद आयी हैं अब दर्शक भी फ़िल्म को अपना प्यार दे ।
यह मॉडर्न एज़ थ्रीलिंग और सस्पेंस फ़िल्म हैं फ़िल्म पहले दृश्य से अंत तक दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगी । हितेन तेजवानी के साथ फ़िल्म के अन्य सभी एक्टर्स ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया हैं ।
निर्माता आनंद प्रकाश ने कहाकि “दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक शानदार थ्रिलर फ़िल्म देखने को मिलेगी । साथ ही फ़िल्म का म्यूजिक भी बहुत ही अच्छा बना हैं
यह फिल्म बड़े महानगरों के साथ ही छोटे शहर और कस्बों के दर्शक को भी बहुत पसंद आएगी । बॉलीवुड में एक लम्बे समय के बाद आपको एक चौका देने वाली सस्पेंस फिल्म देखने को मिलेगी
आनंद मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म "ज़िंदगी शतरंज हैं" के निर्माता आनंद प्रकाश , मृणालिनी सिंह , फहीम कुरैशी हैं और निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह हैं फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हितेन तेजवानी , ब्रूना अब्दुल्ला, शाहवर अली , पंकज बेरी और हेमंत पांडेय के साथ ही गायक दलेर मेहंदी और अर्जुमन मुग़ल अतिथि भूमिकाओं में हैं.